
क़्रषी फार्म में किसान दिवस का हुआ आयोजन
जिले में 06 मण्डियों में 2275 रूपये प्रति कुन्तल की दर हो रही है मक्का की खरीद
प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह में गुणवत्तापरक निस्तारण के दिए निर्देश
अलीगढ़ 16 जुलाई 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन के निर्देशानुसार बुधवार को उप कृषि निदेशक चौधरी अरूण कुमार की अध्यक्षता में किसान कल्याण केन्द्र क्वार्सी फार्म परिसर में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसान दिवस में जिले विभागीय अधिकारियों समेत कृषक चौधरी नवाव सिंह, प्रमोद कुमार वर्मा, गुलवीर सिंह, सन्तोष कुमार, दिनेश पचौरी, भगवती प्रसाद शर्मा, संजय दिवाकर, मनवीर सिंह तौमर, सुभाष चन्द्र शर्मा, अजयपाल सिंह, देशराज सिंह एवं अन्य के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
किसान दिवस में वैज्ञानिक के0वी0के0 छेरत डॉ0 असरफ अली द्वारा कृषकों को खरीफ की मुख्य फसल धान में लगने वाली कीट व रोग प्रबंधन के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कृषकों द्वारा पूछी गई समस्याओं का भी समाधान किया।
कृषक गुलवीर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ द्वारा मांग की गई कि जिले की राजकीय कृषि रक्षा इकाईयों पर अच्छी कम्पनी की उच्चगुणवत्ता वाली दवाई उपलब्ध कराई जायंे। यूरिया, डी0ए0पी0 उर्वरक के साथ नैनो यूरिया, नैनो डी0ए0पी0 उर्वरक एवं अन्य कोई सामान न दिया जाये और साथ ही जिले में यूरिया उर्वरक निर्धारित मूल्य पर कृषकों को उपलब्ध कराया जाये और निर्धारित दर से अधिक बिक्री पर सम्बन्धित विक्रेता के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायें। वर्ष 2025 में जायद मक्का, बाजरा की खरीद के लिए सरकारी कांटा लगाने के लिए कहा गया जिस पर उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले की 06 मण्डियों में सरकारी कांटें लगे हुए हैं जिन पर 14 प्रतिशत नमी तक की मक्का की खरीद 2275 रूपये प्रति कुन्तल की दर से की जा रही है। जिले में मक्का क्रय का कुल लक्ष्य 19000 कुन्तल है जिसके सापेक्ष 1300 कुन्तल खरीदी जा चुकी है।
बैठक में कृषकों द्वारा मांग की गयी कि बिजली की आपूर्ति बढायी जायें। कृषक अजयपाल सिंह द्वारा लिखित रूप में अवगत कराया गया है कि ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद 20 दिन से बदला नहीं गया है जोकि शासन से ट्रांसफार्मर बदलने के 24 घण्टे के अन्दर बदलने के आदेश जारी किया गया है ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलवाया जायें। चौधरी नवाव सिंह पूर्व महासचिव भारतीय किसान यूनियन अलीगढ़ द्वारा लिखित रूप में अवगत कराया गया कि गल्ला मंडी छर्रा में उक्त मंडियों की तरह गल्ला की तोल बोरियों की मॉग की गयी। फसल बीमा प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि जो कृषक फसल बीमा नहीं चाहते हैं तो खरीफ सीजन के लिए 24 जूलाई एवं रबी सीजन के लिए 24 दिसम्बर से पहले बैंक में जाकर सूचना देनी होगी। फसल में क्षति होने पर 72 घण्टे के अन्दर टोल फ्री नम्बर 14447 पर सूचना देनी होगी उसके बाद फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, राजस्व टीम एवं कृषि विभाग की टीम द्वारा सर्वे के अनुसार 2 माह में क्षतिपूर्ति दी जायेगी।,
अन्त में उप कृषि निदेशक ने लिखित में प्राप्त