A2Z सभी खबर सभी जिले की

84 साल के एक्टर असरानी के निधन की उड़ी अफवाहें, ‘शोले’ वाले ‘जेलर साहब’ हैं पूरी तरह स्वस्थ और फिट

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी को लेकर एक फर्जी खबर सामने आई. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने बिना जानकारी ही उनके निधन की फेक न्यूज फैलाई. जबकि असरानी एकदम स्वस्थ और ठीक हैं. सोशल मीडिया पर असरानी के निधन की सभी खबरें फेक हैं. वह अभी 84 साल के हैं और अपनी फैमिली के साथ रहते हैं.असरानी का परिवार

असरानी का जन्म सिंधी मिडिल क्लास फैमिली में हुआ. उनके पिता बंटवारे के बाद जयपुर शिफ्ट हो गए थे और कारपेट की दुकान खोली थी. उनकी चार बहनें और तीन भाई हुए. कुछ ने फैमिली बिजनेस को संभाला लेकिन असरानी ने एकदम नया रास्ता चुना. उन्हें करियर में शोले के जेलर के रूप में आजतक लोग याद करते हैं.

करियर की शुरुआत

Related Articles

असरानी ने राजस्थान से ग्रेजुएशन किया और फिर जेवियर स्कूल से आगे की पढ़ाई की. उन्होंने करियर की शुरुआत वॉइस आर्टिस्ट की. फिर वह फिल्मों में चले आए और उनकी पहली फिल्म थी हरे कांच की चूड़ियां (1969). आगे चलकर वह कई सपोर्टिंग किरदारों में नजर आए और खूब फेमस हासिल किया।

असरानी की आखिरी फिल्म

आजतक असरानी का शोले, बावर्ची, अभिमान, अनामिका, अजनबी, छोटी सी बात, रफूचक्कर से लेकर मिली जैसी फिल्मों में काम किया. आखिरी बार वह साल 2023 में नॉन स्टॉप धमाल और ड्रीमगर्ल 2 में नजर आए थे.

Back to top button
error: Content is protected !!