
इस कार्यक्रम का आयोजन मानिक पुर सरपंच राजू तिवारी और राईस मील येसोएशन अध्यक्ष अंसुल तिवारी जी के द्वारा अपने निज निवास मानिक पुर में कराया जा रहा है।
(जावेद खान, पन्ना):- जिले की गुनौर तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मानिक पुर कला में श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन बुधवार को कथा व्यास श्यामरंग श्री अस्वनी गौतम जी के मुखारबिंद से श्रीकृष्ण और रुकमणी के विवाह की अमृत वर्षा का श्रद्धालुओं को रसपान कराया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान बीच बीच में सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत कीं। महाराज श्री ने कहा कि भगवान की महारास लीला इतनी दिव्य है कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए। मथुरा गमन प्रसंग में अक्रूर जी भगवान को लेने आए। जब भगवान श्रीकृष्ण मथुरा जाने लगे समस्त ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण के रथ के आगे खड़ी हो गईं। कहने लगी हे कन्हैया जब आपको हमें छोड़कर ही जाना था तो हम से प्रेम क्यों किया। गोपी उद्धव संवाद, श्री कृष्ण एवं रुकमणी विवाह उत्सव पर मनोहर झांकी प्रस्तुत की गई।इ
स मौके पर भजन आज मेरे श्याम की शादी है। मेरे घर श्याम की शादी का भजन प्रस्तुत किया। और भगवान श्री कृष्ण रुकमणी जी के समस्त श्रद्धालु भक्तजनों और ग्राम वासियों ने शादी में बारात निकाल कर वरमाला प्रोग्राम बड़ी धूमधाम से संपन्न कराया
उसके बाद तिवारी परिवार के समस्त लोगों ने भगवान श्री कृष्ण और रुक्मणी जी के पैर धोकर पैर पकड़ कर पूजा अर्चना करते हुए दान भेठ चढ़ा कर श्री कृष्ण भगवान की मंगला आरती गाकर विवाह संपन्न कराया। श्री भागवत कथा समारोह में अनेकों भक्तगण और आपस के क्षेत्रों से आए हुए लोग वा संपूर्ण बस्ती के ग्रामवासी आदि श्रद्धालु भारी संख्या में मौजूद रहे।