
कौशाम्बी : जनपद में पश्चिमी शरीरा थाना क्षेत्र में तैनात पीआरबी गाड़ी नंबर 1210 भैंस से टकराकर अनियंत्रित हो गई और नाली में जाकर फंस गई, गनीमतिया रहे की दुर्घटना में बोलोरो गाड़ी में सवार किसी भी पुलिसकर्मी को गंभीर चोट नहीं आई है लोगों की सूचना से मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और लोगों की मदद से घायल पुलिस कर्मियों को सकुशल प्रथम उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी शरीरा थाना क्षेत्र में तैनात पीआरबी गाड़ी नंबर 1210 को मंगलवार शाम 6:30 बजे महेवाघाट थाना क्षेत्र के रानीपुर हटवा गांव से किसी घटना की सूचना मिली थी, सूचना को अटेंड करने जा रही पीआरबी 112 डायल पुलिस की बोलेरो जैसे ही बैरमपुर चौकी के नागी टिकरी गांव के समीप पहुंची अचानक सामने भैंस आकर टकरा गई जिसके चलते पुलिस की बोलेरो अनियंत्रित होकर नाली में चली गई, इस दुर्घटना में गाड़ी चला रहे पायलट नागेंद त्रिपाठी, आरक्षी गरुण चौहान दोनों पुलिस कर्मचारियों को मामूली चोटें आई हैं जिनकी हालत सामान्य है।
संवाददाता सूरज श्रीवास्तव कौशाम्बी।