
रिपोर्टर मनमोहन गुप्ता कामां 9783029649
डीग जिले के कस्वा कामां के गॉव सहसन से मौसमी बीमारी के चलते 2 बच्चो की हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार सहसन गांव में वायरल फीवर बुखार से हुई दो बच्चों की मौत।।
मौसमी बीमारी को लेकर बेखौफ है चिकित्सा विभाग।।
एक ही परिवार में 24 घंटे के अंदर दो बच्चों की हुई मौत।।
वायरल फीवर बुखार से बच्चों की मौत से क्षेत्र में मचा हड़कंप।।
सुमैय्या पुत्री रत्तीखा 9 वर्षीय, व अनस पुत्र रत्तीखा 7 वर्षीय की हुई मौत।।
ग्रामीणों की चिकित्सा विभाग से अपील टीम भेज कर जांच करे अभिलंब।।
डीग जिले के जुरहरा क्षेत्र के गांव सहसन का है मामला।