
जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत
रुद्रपुर – अज्ञात कारणों के चलते एक महिला ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के मुताबिक वार्ड नंबर 2 सुभाष कॉलोनी ट्रांजिट कैंप निवासी 37 वर्षीय सुनीता पत्नी चंदन राजभर किच्छा रोड स्थित किसी कंपनी में काम करती थी और उसका पति सिडकुल में नौकरी करता है ।आज अज्ञात कारणों को चलते सुनीता ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।