
कंधमाल/कालाहांडी। ओडिशा के कंधमाल जिले में गांजा माफिया को पकड़ने पहुंचे सादे कपड़ों में कालाहांडी पुलिसकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को चोर और अपहरणकर्ता समझ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।
घटना कंधमाल जिले के कुर्तामगढ़ टोलगेट के पास की है। मिली जानकारी के अनुसार, कालाहांडी जिले की पुलिस गांजा तस्करी में शामिल एक युवक को गिरफ्तार करने डुंगेरी गांव पहुंची थी। हालांकि, युवक पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला और ग्रामीणों को यह कहकर गुमराह किया कि कुछ नकली पुलिस वाले बंदूक लेकर उसका पीछा कर रहे हैं।
इस पर ग्रामीण भड़क गए और पुलिसकर्मियों के वाहन का पीछा करने लगे। पुलिसकर्मी जैसे-तैसे डुंगेरी गांव से भाग निकले, लेकिन कुर्तामगढ़ टोलगेट के पास ग्रामीणों ने उन्हें रोक लिया और हमला कर दिया। हमले में दो पुलिसकर्मी और वाहन चालक घायल हो गए।
सूचना मिलते ही तुमुडिबंध थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों तथा ड्राइवर को भीड़ से सुरक्षित बाहर निकाला।
घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और हमलावर ग्रामीणों की पहचान की जा रही है। साथ ही, फरार गांजा तस्कर की तलाश भी जारी है।