
*दिवा पब्लिक स्कूल में आज आषाढ़ी एकादशी का पालखी उत्सव मनाया*
संवाद दाता अरविंद कोठारी
दीवा: ५ जुलाई दिवा शहर की महसूर दिवा पब्लिक स्कूल में आषाढ़ी एकादशी का उत्सव मनाया गया इस उत्सव मे छोटे छोटे लड़का लड़कियों ने भाग लिया। उसमें लड़कों ने वारकारी और लड़कियों ने मराठी साड़ी पहनी स्कूल बरामदे में रैली निकाली वही बच्चों को आषाढ़ी एकादशी क्यों मनाते है और तुलसी माता के पौधों की पूजा करते हुए शिक्षिका द्वारा उसके महत्व को बचो को समझाया गया। साथ की आषाढ़ी एकादशी का महाराष्ट्र में बड़ा उत्सव मनाया जाता है। इस में स्कूल के संचालक गणेश पाटिल,निलेश भोईर स्कूल टीचर अंबिका अय्यर और बड़ी संख्या में बच्चों के पालक भी मौजूद थे