
पीलीभीत। जहानाबाद थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव ललौरीखेड़ा में शुक्रवार रात ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
गांव ललौरीखेड़ा निवासी जमुना प्रसाद उर्फ पप्पू (20) शुक्रवार की रात 10 बजे खाना खाकर अपने घर से टहलने निकले थे। इसी दौरान रेलवे क्राॅसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। शनिवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने क्राॅसिंग पर उनका पड़ा शव देखा। सूचना जहानाबाद पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करने के बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से घर में कोहराम मच गया।