A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

पुलिस द्वारा भैंसापसरा अग्निकांड का 4 दिन मे पर्दाफाश, देखिये कौन है अपराधी


जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा भैंसापसरा बलौदाबाजार अग्निकांड का पर्दाफाश कर, घर में आग लगाने वाले 02 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
● इस जघन्य हत्याकांड में दो व्यक्तियों की हो गई थी मृत्यु एवं 02 लोग जलने से गंभीर रूप से हो गए हैं घायल
● दिनांक 24-25.02.2024 की दरम्यानी रात आरोपियों ने घर में लगा दिया आग एवं बाहर से दरवाजा कर दिया बंद
● आरोपियों को झोपड़ी में लगे कपड़े को फाड़ने वहाँ बैठने और हुल्लड़ करने से मना करना , बना साजिश का कारण
● मामले का खुलासा करने एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष पुलिस टीम का किया गया था गठन.मृतकों के नाम:-
1- सोनू साहू पिता संतोष साहू उम्र 28 वर्ष
2-कमल साहू पति संतोष साहू उम्र 60 वर्ष
घायलों के नाम

1 रानू साहू पिता संतोष साहू उम्र 34 वर्ष
2 संध्या साहू पिता राकेश साहू उम्र 10 वर्ष

आरोपियों के नाम

करन बघेल उर्फ भूखऊ पिता उमेंदी बघेल उम्र 23 वर्ष निवासी वृद्धा आश्रम के पास भैंसापसरा बलौदाबाजार
दौलत सोनवानी पिता आनंद सोनवानी उम्र 26 वर्ष निवासी दशरमा रोड भैंसापसरा बलौदाबाजार
निवासी है. अपराधियों को धारा 302, 307,436,342,120(B ) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों आरोपी कारण बघेल व दौलत सोनवानी को विधिवाद गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!