लोकेश राघव मथुरा 20 फरवरी 2024 राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य विभाग मथुरा के अंर्तगत नवजात शिशुओं की देखभाल हेतु शहरी आशाओं का पांच दिवसीय प्रशिक्षण 5 से 23 फरवरी 2024 तक जनपद मथुरा में आयोजित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा के निर्देशानुसार, डॉ० अमित कश्यप नोडल अधिकारी एनयूएचएम के निर्देशन में शहरी क्षेत्र में कार्यरत आशाओं को नवजात शिशुओं की देखभाल हेतु एच बी एन सी ( गृह आधारित नवजात शिशु की देखभाल ) का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट अर्बन हैल्थ कॉर्डिनेटर फौजिया खानम ने बताया कि ये 5 दिवसीय प्रशिक्षण है इस ट्रेनिंग के दो चरण पहले ही हो चुके हैं यह तीसरा चरण चल रहा है इसके पश्चात आशाएं नवजात शिशु के घर पर जाकर 42 दिन तक 7 होम विजिट के माध्यम से शिशु की उचित देखभाल करने में कुशल होंगी | तीन बैच में चलने वाले इस प्रशिक्षण में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की कुल 92 आशाएं प्रतिभाग कर रही हैं| इस ट्रेनिग में मास्टर ट्रेनर के रूप में आर पी सक्सेना, जितेंद्र सिंह, डॉ एहताशाम अनवर एवं भुवनेश सोनी द्वारा शहरी आशाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।