
रिपोर्टर:- मनमोहन गुप्ता कामां
राजस्थान के डीग जिले से खबर
डीग जिले के कामां क्षेत्र से आज हरिकृपा आश्रम से 40 सेवा साथियो का दल महाराज हरिबोल चेतन्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ! ये दल महादेव सेवा समिति ( रजी.)दिल्ली वालों की तरफ सेप्रतिवर्ष सेवा होती है ! जिसमे प्रमुख व्यवसायी खेमराज मातुकी वाले, बृजेश खण्डेलवाल, सुनील तमोलिया,नेतराम सैनी, हेतराम शर्मा, पप्पू प्रजापत, गुलाबचंद बरोलीवाले,उमाशंकर शर्मा,जगदीश पंडित,सुरेश सोनी इत्यादि गणमान्य लोग रवाना हुए ! बाबा बर्फानी की सेवा में रवाना हुए लोगो का जॉइंट्स ग्रुप माता चामुंडा देवी के सदस्यों द्वारा माला दुपट्टा उढ़ाकर प्रसाद देकर रवाना किया गया