
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना के नोडल अधिकारी एवं पर्यवेक्षक नियुक्त किया आपको बताते चलें कि 4 जून को समूचे आम लोकसभा चुनाव का परिणाम मतगणना होनी है इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिले के स्ट्रांग रूम में राखी मत पेटीएम एवं का 4 जून को मतगणना परिणाम आएंगे इसको देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर विभिन्न स्तर के कर्मचारियों अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू कर दिया है निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार लाइव सेमिनार एवं ट्रेनिंग की रूपरेखा रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को देनी है,,,, मतगणना के एक दिन पूर्व से धारा 144 परिक्षेत्र में लागू होगी आपको बताते चले निर्वाचन आयोग 3 तारीख से धारा 144 लागू रहेगी परिचित व्यक्ति एवं विशेष निगरानी,,,
समाजसेवी संस्थाएं एवं प्रशासन के संयुक्त उपक्रम से गर्मी को देखते हुए सार्वजनिक प्याऊ जल की व्यवस्था शहर के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है राहगीरों को शीतल जल की उड़ती निरंतर मिलती रहे ।।।
भारत की कॉल एवं साइबर क्राइम के बढ़ते अपराध को देखते हुए प्रशासन ने आम जनों से अलर्ट किया है कि अपना विवरण एवं ओटीपी ना दे इसे धोखाधड़ी हो सकती है जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार साइबर क्राइम को रोक
।।।
नौतपा चल रहा है जिसको देखते हुए सड़के सुल्तान रहती है गर्मी में तापमान छिंदवाड़ा का 40 पर हो चुका है तापमान वृद्धि के कारण गर्मी से आम जनों को राहत नहीं मिल पा रही आए दिन नौतपा के दौरान तापमान की गर्मी बढ़ जाती है मानव एवं जीव जंतु पर उसका असर पड़ता है
वंदे भारत लाइव न्यूज़ आपके विनम्र आगरा करता है कि गर्मी को देखते हुए सफर करते समय हिदायत बरते ।।