
सीसीटीवी एवं वीडियोग्राफी की निगरानी में होगी मतगणना : अक्षत जैन01 जून तक मतगणना संबंधी व्यवस्थाएं हो चाक-चौबंद
रिपोर्टर:- अल्केश धुर्वे
बैतूल:- मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री अक्षत जैन ने कहा कि मतगणना संबंधी समस्त व्यवस्थाएं 01 जून तक समय-सीमा में कर लें। सभी सुनिश्चित कर लें कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होना चाहिए। श्री जैन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 4 जून को होने वाले मतगणना की पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था, मीडिया सेंटर, काउंटिंग टेबिल्स, स्ट्रांग रूम सुरक्षा, मतगणना स्थल पर मीडिया की भूमिका, कम्यूनिकेशन रूम, परिणामों की आमजन को प्रत्येक राउंड की जानकारी आदि की व्यवस्थाओं पर बिंदुवार चर्चा की।
सीसीटीवी की निगरानी में होगी मतगणना
प्रभारी अधिकारी श्री मनीष पालेवार ने बताया कि 100 सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना की जाएगी। मीडिया गेट एवं मुख्य द्वार पर 2 सीसीटीवी कैमरे, मतगणना कक्ष के बाहरी गैलरी, पोस्टल बैलेट एवं स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष के एंट्री गेट पर 25 सीसीटीवी कैमरे एवं 11 टीव्ही स्क्रीन लगी है। इसी तरह राजनैतिक दलों/प्रतिनिधियों के आने जाने वाले मार्ग एवं बाहरी बरामदे में 21 सीसीटीवी कैमरे तथा मतगणना कक्ष के अंदर कुल 5 विधानसभा वार 49 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। इसके अलावा कंट्रोल रूम में 2 टीव्ही स्क्रीन की व्यवस्था की गई है।
वीडियोग्राफी के साथ पारदर्शिता
प्रभारी अधिकारी श्री पालेवार ने बताया कि प्रत्येक विधान सभा स्ट्रांग रूम/पोस्टल बैलेट स्ट्रांग रूम खोलने के दौरान एवं स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष के एंट्री गेट पर मशीनों के मूवमेंट को 6 वीडियोग्राफी के माध्यम से कवर किया जाएगा। मतगणना कक्ष हेतु 2 कक्ष प्रत्येक विधानसभा व 01 कक्ष पोस्टल बैलेट हेतु कुल 5 विधानसभा की 11 कैमरों से वीडियोग्राफी होगी। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल पर निर्मित स्टेज के लिए 01 कैमरा तथा ईव्हीएम, वीवीपीएटी मशीन की सीलिंग के दौरान 5 कैमरे वीडियोग्राफी से निगरानी करेंगे।
Jansampark Madhya Pradesh
Chief Electoral Officer Madhya Pradesh