Uncategorized

टिकट कटने पर नेताओं का दल बदलना घणित कार्य सुरेश पुजारी

झारसुगुड़ा सुरेश पुजारी ने आगामी लोकसभा चुनाव में उनका टिकट कटने के बाद पहली बार गुरुवार को मीडिया कर्मियों को संबोधित किया उन्होंने चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर नेताओं के दल बदलने को गणतंत्र का सबसे घणित कार्य बताया

उन्होंने दल बदलने वाले नेताओं को संदेश दिया कि वे किसी भी पार्टी में रहे तो उनका बन कर रहे वे पद व मतलब के लिए दल बदल करने से पहले सोच समझकर फैसला ले उन्होंने कहा कि मैं मतलबी नहीं हूं

मेरी पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है मेरा सौभाग्य है कि मुझे बरगढ़ लोकसभा के लोगों ने अपना प्रतिनिधि बनाकर देश की सर्वोच्च पंचायत में बैठने का सौभाग्य दिया, बहरामॉल स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में सुरेश पुजारी ने संवाददाताओं के सवाल पर कहा कि मैं संlसद नहीं रहने के बाद भी बरगढ़ लोकसभा के लोगों के विकास के लिए तथा जो कार्य आधे रह गए हैं यहां से निर्वाचित होने वाले संlसद के साथ मिलकर उन्हें पूरा करlने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा

मैंने अपने 5 वर्ष के संबंधित कार्यकाल में अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए उनके विकास कार्य किया है जो लोगों के सामने है मैं अपनी पार्टी का आभारी हूं कि मुझे राज्य के भाजपा अध्यक्ष विभिन्न प्रदेश का प्रभारी व विभिन्न संबंधित कमेटी के सदस्य के रूप में काम करने का मौका दिया lआगे पार्टी भी मेरा जहां जिस जगह उपयोग करना चाहेगी उसके लिए तैयार हूं

Related Articles

प्रेस वार्ता में पुजारी के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश जैन महेंद्र केड़िया सुधांशु डोरा प्रमोद सेनापति राज्य भाजपा के सचिव सुजीत सिंह भूपेंद्र, सतनारायण वहीदार अमर अग्रवाल और सतीश सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!