
*गौशाला में गोवांशो के मरने का सिलसिला जारी चुप है अधिकारी
लाटागाव ग्राम पंचायत के कामधेनु गौशाला इटहरा में संचालन करता श्री दुर्गा महिला स्वा सहायता समूह के कोषाध्यक्ष के पति विजय गौतम द्वारा गैर ज़िम्मेदार अंदाज में गौशाला का संचालन किया जा रहा है जिसका खामियाजा गौवंशो की मृत्यु का कारण बना है आज फिर हुई एक गाय की मौत कलआए अधिकारी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसका खामियाजा आज गौ माता को फिर अपना प्राण देकर चुकाना पड़ा अगर अधिकारियों का यही आलम रहा तो निश्चित ही ऐसी घटना आए दिन होती रहेगी और विजय गौतम की मनमानी इसी तरह बढ़ती रहेंगे माननीय कलेक्टर महोदय इस विषय को संज्ञान लें ओर मृत पड़ी गाय का पीएम करवाए ताकि उसके मरने का कारण स्पष्ट हो फिर विजय गौतम जैसे लोगों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करें ताकि शासन की मनसा अनुसार गौ संरक्षण हो सके