A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

तुमकुर जिला :कोराटागेरे तालुक के होलावनहल्ली होबली क्षेत्र के अंतर्गत चिम्पुगनहल्ली गांव में आकस्मिक आग लगने से दस से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं।

आग लगने से 10 झोपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक, गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन।

लोकेशन
तुमकुर /कर्नाटक
जिला ब्यूरो
एन आर श्रीनिवास

आग लगने से 10 झोपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक, गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन।

  • तुमकुर जिला :कोराटागेरे तालुक के होलावनहल्ली होबली क्षेत्र के अंतर्गत चिम्पुगनहल्ली गांव में आकस्मिक आग लगने से दस से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं।

सभी जगह आम लोकसभा चुनाव हो रहे हैं और इस समय झोपड़ियों में आग लगने से झोपड़ियां जल गयी हैं.

व्यस्त चुनाव अधिकारी वे मौके पर पहुंचे और फायर स्टेशन को सूचना दी। आग लगने के कारण झोपड़ी में रखे दो से अधिक गैस सिलेंडर फट गये और जब झोपड़ी में मौजूद लोग मतदान करने के लिए मतदान केंद्र की ओर जा रहे थे, तभी यह घटना घट गयी,

Related Articles

जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई. झोपड़ी में आग लगने के कारण कपड़ों का विशाल भंडार छोटा पड़ गया हैझोपड़ियों में रखे सामान समेत छोटे-मोटे सामान जल गये हैं और इन झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों की परेशानी शब्दों से परे है. कोराटागेरे विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कामेनहल्ली ग्राम पंचायत के चिम्पुगाना गांव में एक हादसा हो गया, जहां लगभग वर्षों से खाली पड़ी जमीन पर झोपड़ियां बनी हुई थीं, वहां दस से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। कोराटागेरे का प्रतिनिधित्व गृह मंत्री डॉ जी परमेश्वर ने कियाविधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिम्पुगनहल्ली में हुई घटना एक और दुर्घटना है जो उस स्थान पर हुई है जहां पहले सिलेंडर विस्फोट के कारण कई झोपड़ियां जल गई थीं।

आग से दस से अधिक बकरियां घायल हो गयीं और आग से घायल बकरियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. चिम्पुगनहल्ली गाँव के बाहरी इलाके में स्थित हैझोपड़ियां जलाने जैसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, संबंधित अधिकारी व जन प्रतिनिधि जल्द से जल्द जमीन आवंटित कर घर बनायें. ग्रामीणों ने मांग की है कि अधिकारी व जन प्रतिनिधि ठीक से काम नहीं कर रहे हैं….

तुमकुर

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!