छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : मतदाताओं को जागरूक करने निकाली गई बाइक रैली…

बाइक रैली में अधिकारी और कर्मचारी बाइक में मतदाता जागरूकता का संदेश तख्ती में लेकर निकले।

रायपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में जनपद पंचायत धरसींवा में स्वीप कार्यक्रम के तहत में मतदाता जागरूकता की विशाल बाइक रैली निकली गई।

बाइक रैली में अधिकारी और कर्मचारी बाइक में मतदाता जागरूकता का संदेश तख्ती में लेकर निकले। मतदाता जागरूका का संदेश देने रंगीन गुब्बारे भी खुले आसमान में छोड़े गए।

Related Articles

कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने का संदेश दिया गया। मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली भी बनाई गई।

कार्यक्रम के बाद उपस्थित अधिकारी-कर्मचारी, नागरिकों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रायपुर नंदकुमार चैबे, तहसीलदार धरसीवा जयेंद्र सिंह, जनपद पंचायत सीईओ धरसीवा अनीता जैन,अन्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और नागरिक गण मौजूद रहे।

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!