

संपादकः भाटिया जीरकपुरः हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने के मामले में सोनीपत की एसटीएफ टीम ने दो आरोपियों को गांव खेवड़ा के पास मुठभेड़ के बाद काबू किया आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे जब पुलिस ने उनको काबू करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाब देते हुए तीन गोलियां चलाई जिसमें दो गोलियां दोनों आरोपियों के पैरों में लगी घायल व्यवस्था में पुलिस ने दोनों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया आरोपियों की पहचान हिसार के नारनौद के गांव टाडा वासी प्रवीण और गौतम कॉलोनी के हिमांशु के तौर पर हुई है
एसटीएफ की टीम में डीएसपी ईडीवर और सोनीपत के प्रभावी योगेंद्र दहिया के आदेश पर ग्रस्त की जा रही थी इसी दौरान सूचना मिली कि कोई दो शकी युवक किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैंएनएच-334बी पर खेवड़ा के पास खड़े हैं। वह गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग व रंगदारी मांगने के मामले में भी शामिल थे।
इसके बाद टीम शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही आरोपियों ने दो फायर किए। पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए तीन फायर किए। इसमें दो गोली आरोपियों के पैर में जाकर लगी जिससे वह घायल हो गए।
पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोचा लिया। उनके पास से दो तमंचे व छह कारतूस मिले। आरोपियों की पहचान प्रवीन व हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस
मामले की जांच कर रही है। मातूराम हलवाई फायरिंग व रंगदारी में
भूमिका एसटीएफ का कहना है आरोपी प्रवीन
व हिमांशु की गोहाना के मातूराम A हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग के मामले में संलिप्त थे। हलवाई की दुकान पर 21 जनवरी को सुबह 11 बजे 42 राउंड फायर किए गए थे। मामले में एसटीएफ कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ कर मामले से पर्दा उठाएगी।
हत्या समेत आधा दर्जन मामलों में आरोपी बताए जा रहे
गिरफ्तार आरोपी प्रवीन उर्फ डाटा व हिमांशू आधा दर्जन मामलों में नामजद रहे हैं। इसमें प्रवीन पर हरियाणा पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों से गहनता से पूछताछ के बाद अन्य जानकारी सामने आएगी।
शराब ठेकेदार की हत्या में आया था नाम
हिसार के गांव खरड़ अलीपुर में 1 दिसंबर, 2023 की देर शाम करीब 8 बजे शराब ठेकेदार की हत्या कर दी गई थी। साथ ही उसके दो दोस्तों को गोलियां मारी गई थी। हमले में गांव खरड़ अलीपुर निवासी एवं शराब कारोबारी विकास की हत्या की गई थी। वह घटना के समय अपने दोस्त सोनू व अजय के साथ कार में सवार होकर खेत में गया था। वहां से लौटते समय तीनों देर शाम करीब 8 बजे घर से पहले कुआं के पास पहुंचे थे तो हमलावरों ने गोलियां मार दी थी। जिसमें प्रवीन व हिमांशु का नाम आया था। इसके साथ ही प्रवीन सिरसा में हत्या की कोशिश के मामले में नामजद रहा है। इन गैंगस्टर को पकड़ने पर कई और वारदातें सुलझाने का पुलिस दावा कर रही है
जब इनको पुलिस पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें भी बनाई गई थी पर यह हर बार बचकर निकल जाते पुलिस को इस बार पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली