A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

सोनीपत न्यूज़ सोनीपत में भाव गैंग के दो गैंगस्टरों को किया काबू

सोनीपत हरियाणा में एजीटीएफ सोनीपत की टीम ने दो भाव गैंग के गैंगस्टरों को किया काबू पर में लगी गोलियां

मुठभेड़ के दौरान घायल गैंगस्टर को अस्पताल ले जाती पुलिस पार्टी

संपादकः भाटिया जीरकपुरः हरियाणा के सोनीपत के गोहाना में हलवाई की दुकान पर फायरिंग करने के मामले में सोनीपत की एसटीएफ टीम ने दो आरोपियों को गांव खेवड़ा के पास मुठभेड़ के बाद काबू किया आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे थे जब पुलिस ने उनको काबू करने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाब देते हुए तीन गोलियां चलाई जिसमें दो गोलियां दोनों आरोपियों के पैरों में लगी घायल व्यवस्था में पुलिस ने दोनों को सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया आरोपियों की पहचान हिसार के नारनौद के गांव टाडा वासी प्रवीण और गौतम कॉलोनी के हिमांशु के तौर पर हुई है

एसटीएफ की टीम में डीएसपी ईडीवर और सोनीपत के प्रभावी योगेंद्र दहिया के आदेश पर ग्रस्त की जा रही थी इसी दौरान सूचना मिली कि कोई दो शकी युवक किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैंएनएच-334बी पर खेवड़ा के पास खड़े हैं। वह गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग व रंगदारी मांगने के मामले में भी शामिल थे।

इसके बाद टीम शुक्रवार रात करीब पौने नौ बजे मौके पर पहुंची। पुलिस टीम को देखते ही आरोपियों ने दो फायर किए। पुलिस ने खुद का बचाव करते हुए तीन फायर किए। इसमें दो गोली आरोपियों के पैर में जाकर लगी जिससे वह घायल हो गए।

पुलिस टीम ने आरोपियों को दबोचा लिया। उनके पास से दो तमंचे व छह कारतूस मिले। आरोपियों की पहचान प्रवीन व हिमांशु के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस

मामले की जांच कर रही है। मातूराम हलवाई फायरिंग व रंगदारी में

भूमिका एसटीएफ का कहना है आरोपी प्रवीन

व हिमांशु की गोहाना के मातूराम A हलवाई की दुकान पर हुई फायरिंग के मामले में संलिप्त थे। हलवाई की दुकान पर 21 जनवरी को सुबह 11 बजे 42 राउंड फायर किए गए थे। मामले में एसटीएफ कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ कर मामले से पर्दा उठाएगी।

हत्या समेत आधा दर्जन मामलों में आरोपी बताए जा रहे

गिरफ्तार आरोपी प्रवीन उर्फ डाटा व हिमांशू आधा दर्जन मामलों में नामजद रहे हैं। इसमें प्रवीन पर हरियाणा पुलिस की तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा गया है। पुलिस का कहना है कि दोनों से गहनता से पूछताछ के बाद अन्य जानकारी सामने आएगी।

शराब ठेकेदार की हत्या में आया था नाम

हिसार के गांव खरड़ अलीपुर में 1 दिसंबर, 2023 की देर शाम करीब 8 बजे शराब ठेकेदार की हत्या कर दी गई थी। साथ ही उसके दो दोस्तों को गोलियां मारी गई थी। हमले में गांव खरड़ अलीपुर निवासी एवं शराब कारोबारी विकास की हत्या की गई थी। वह घटना के समय अपने दोस्त सोनू व अजय के साथ कार में सवार होकर खेत में गया था। वहां से लौटते समय तीनों देर शाम करीब 8 बजे घर से पहले कुआं के पास पहुंचे थे तो हमलावरों ने गोलियां मार दी थी। जिसमें प्रवीन व हिमांशु का नाम आया था। इसके साथ ही प्रवीन सिरसा में हत्या की कोशिश के मामले में नामजद रहा है। इन गैंगस्टर को पकड़ने पर कई और वारदातें सुलझाने का पुलिस दावा कर रही है

जब इनको पुलिस पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें भी बनाई गई थी पर यह हर बार बचकर निकल जाते पुलिस को इस बार पकड़ने में बड़ी कामयाबी मिली

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!