
एमसीएचएन दिवस पर बच्चों व गर्भवती महिलाओं का किया गया टीकाकरण, अधिकारियों ने टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
संवाददाता : कोजराज / परिहार जैसलमेर।
जैसलमेर 21 मार्च 2024/ जिले में गुरुवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया गया । डॉ राजेंद्र कुमार पालीवाल द्वारा कनोई , मसूरडी व सम में आयोजित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए, डॉ पालीवाल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सम में चिकित्सा अधिकारियों व कार्मिकों द्वारा प्रदान की जाने वाली चिकित्सा सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की, डॉ नारायण राम द्वारा बड़ाबाग, बरमसर, भाटो का वास , रूपसी व लोद्रवा क्षेत्रों में आयोजित टीकाकरण सत्रों का निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य का जायजा लिया गया तथा गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण के लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए