A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशकुशीनगर

कुशीनगर पुलिस ने बंजारा डॉक्टर गैंग का किया पर्दाफाश,तीन गिरफ्तार

जनपद कुशीनगर,पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बंजारा डॉक्टर गैंग का खुलासा किया। उन्होंने बताया की तरयासुजान व साइबर थाने की संयुक्त टीम ने सोमवार को अहिरौलीदान के पास से अन्तर्राज्यीय बंजारा डॉक्टर गैंग के सरगना समेत तीन ठगों को गिरफ्तार किया, यह बंजारा डॉक्टर गैंग के शातिर ठग जिला चित्रकूट के रहने वाले है ये घुमन्तू जाति से सम्बन्धित हैं तथा अपने गैंग का संचालन ये लोग चार पहिया वाहन बोलोरो व चार पहिया मिनी बस कम वैन के द्वारा भिन-भिन्न प्रदेशों के जिलों में मेला लगाकर डेरा डालकर भोले-भाले लोगों को लक्ष्य बनाते हुए उनको अपने ठगी का शिकार बनाकर लाखों रुपये की ठगी करने के बाद वहां से फरार होकर अन्य दूरस्थ स्थानों पर जाकर पुनः अपराध करने का आदी है। विशेषकर यह गैंग पुरूषों को उनके प्राइवेट पार्ट मे लाइलाज गंभीर बीमारी बताकर अपने ठगी के जाल में फंसाने के लिए झांसा देता है तथा उनके आधार कार्ड व प्राइवेट पार्ट की फोटो लेकर उनसे मर्दाना कमजोरी के सम्बन्ध मे उनका शपथ पत्र ले लेता है तथा उनको हीरा भस्म व स्वर्ण भस्म के जगह नकली दवायें देकर तथा अपने पास फर्जी यंत्रों से उनके प्राइवेट पार्ट का धोखे से इलाज करता है तथा उनसे लाखों रुपये की मोटी रकम को अपने दूरस्थ बैठे दलालों के फर्जी खातों मे नेट बैंकिंग से पैसा ट्रांसफर करता है तथा उनके पैरोकारों के माध्यम से नगद रुपये प्राप्त कर लेते है जब भोले-भाले लोग इनकी ठगी से परचित होते हैं तब ये लोग उनके प्राइवेट पार्टी की फोटो व वायरल करने की धमकी देते हुए पुनः पैसों की मांग करते हैं तथा घुमन्तु जाति तथा उनके पास परिवहन की उत्तम व्यवस्था होने के कारण ये लोग आसानी से एक स्थान से दूसरे स्थान चले जाते हैं। बाद में फर्जी मोबाइल सीम की सहायता से नम्बर बदल देते हैं तथा नये स्थानों पर यही अपराधिक कृत्य की पुनरावृत्ति करते हैं और पीड़ितों का प्राइवेट व गोपनीय डाटा अपने मोबाइल मे सुरक्षित रखते हैं ताकि भविष्य में उनसे कोई खतरा न हो अब तक इनके मोबाइल से करीब 150-200 लोगों से ठगी के माध्यम से आनलाइन पैसा भिन्न-भिन्न खातों मे ट्रांसफर कराया गया है अभी तक ऐसे बारह खातों को फ्रीज किया जा चुका है।

उन्होंने ने आगे कहा की, बंजारा डॉक्टर गैंग के सरगना संजय सिंह और उसके दो अन्य साथी बंटी सिंह और समीर से पुलिस ने ठगी का नकद तीन लाख छः हजार रुपये व चोरी के सोने का वजन 88.04 ग्राम जिसकी कीमत लगभग पांच लाख पचास हजार व अपराध में प्रयुक्त एक चार पहिया (सफेद बोलोरो) व एक चार पहिया (मिनी बस) वैन सहित ठगी के कुल लगभग इक्कीस लाख रुपये बरामद करने में सफलता प्राप्त की है ये सभी ठग इन्द्रा कालोनी सरहट (ब्रम्ह बाबा के पास) थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट उ0प्र0 के निवासी है. बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के अगवाई में तरयासुजान व साइबर थाने की संयुक्त टीम को मिली इस सफलता में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान आशुतोष सिंह, प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत साईबर थाना, वरिष्ठ उप निरीक्षक श्याम लाल निषाद, चौकी प्रभारी बहादुरपुर विनय कुमार मिश्र, हे0का0 विजय कुमार चौधरी, का0 मनोज कुमार, का0 अवनीश सिंह, का० श्रीकृष्ण मौर्य, का0 अखिलेश कुमार गुप्ता तथा का० अमित गुप्ता समल्लित रहे.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!