
पिता-पुत्र समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
लीलापुर-प्रतापगढ़। पिता-पुत्र समेत चार आरोपियों के विरुद्ध पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा। स्थानीय थाना क्षेत्र के पतुलुकी गांव निवासी दीवान मुसहर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर चार जुलाई को गांव के ही उदल व उनके बेटे लवलेश मुसहर व भानू मुसहर व कमला देवी पत्नी उदल मुसहर एक राय होकर लाठी-डंडे से लैस होकर गालियां देते हुए मेरे दरवाजे पर चढ़ आए जब मैं गालियां देने का विरोध किया तो यह लोग मुझे मारने लगें हल्ला गुहार मचाने पर आसपास के लोगों को आता हुआ देखकर पूरे परिवार को जान से मार डालने की एलानिया धमकी देते हुए चले गए। इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच कर दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी