
दलित किशोर की हत्या में आरोपिता भेजी गयी जेल
लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर पुलिस ने मैदान में डण्डे से हमले में हुई दलित किशोर की हत्या की आरोपिता को घटना में शामिल बाल अपचारी के साथ हिरासत में लेने में सफलता ली है। सांगीपुर थाना के दरोगा मुसाफिर यादव फोर्स के साथ शुक्रवार को गश्त पर निकले थे। पुलिस टीम ने घटना में शामिल अमेठी जिले के अमेठी थाना के सुक्खा तिवारी का पुरवा मजरे नरैनी निवासी राकेश गुप्ता के बाल अपचारी पुत्र तथा उसकी मां राकेश कुमार गुप्ता की पत्नी सीता देवी को थाना क्षेत्र के शाहबरी तिराहे से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक किशोर की हत्या में प्रयुक्त डण्डा भी बाल अपचारी की निशानदेही पर बरामद हुआ है। बतादें क्रिकेट खेलते समय दो जुलाई की शाम सांगीपुर थाना के अमेठी सीमावर्ती गांव नवहादल निवासी अभय कनौजिया उर्फ आयुष की डण्डे से पीटकर आरोपियो ने हत्या कर दी थी।