
जैन मंदिर मे हुआ एक शाम भगवान महावीर के नाम भजन संध्या का आयोजन
मुनि सेवा समिति युवा प्रकोष्ठ के तत्वावधान में खिरनी गेट स्थित श्री लख्मीचंद पांड्या खण्डेलवाल दिगंबर जैन ट्रस्ट मंदिर में अहिंसा परमो धर्म , जियो और जीने दो के प्रेणता भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव के उपरांत एक शाम भगवान महावीर के नाम संगीतमय भजन संध्या श्री भक्तामर स्तोत्र पाठ एवं पालन झूलन का | आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ बाबूलाल जैन इण्टर कॉलेज के अध्यक्ष राजीव प्रबंधक प्रद्युम्न कुमार जैन , प्रेमंद्र जैन एडीजीसी क्राइम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । संध्याकाल मे मंदिर जी मे श्री भक्तामर स्तोत्र का पाठ व संगीतमय भजन संध्या , महाआरती एवं पालना झुलाना कार्यक्रम का आयोजन किया । कपिल एण्ड पार्टी ने भगवान महावीर को समर्पित भजनों को सुनाकर माहौल मे उमंग भर दी । कैसा सज रह्यो मेरो ललना झूला दे मैय्या , मेरे महावीर झूले पलना , सभी ने भक्तिपूर्वक नृत्य किया । कार्यक्रम के अंत में लकी ड्रॉ निकाला गया विजयी व्यक्ति को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान बडी संख्या में समाजजन मौजूद रहे ।