
जिले में पहुंची अर्धसैनिक बल की एक कंपनी, पैदल मार्च
अलीगढ़
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एरिया डोमिनेशन के लिहाज से एक कंपनी अर्द्धसैनिक बल ( एसएसबी से सीएपीएफ ) जिले को मिल गया है । फोर्स ने शहर में पैदल मार्च व एरिया डोमिनेशन शुरू कर दिया है है । पहले दिन सुरक्षा बल ने सीओ प्रथम अभय पांडेय के साथ देहली गेट , कोतवाली , सासनी गेट व रोरावर क्षेत्र में पैदल मार्च किया । इस दौरान एरिया डोमिनेशन करते हुए आमजन मानस में सुरक्षा की भावना जागृत की गई । लोगों से अपील की गई कि निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का
प्रयोग करें ।