
जमशेदपुर गोड़ाडीह मंदिर बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने पहुंचे आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक गणपति करुवा बाबा भोलेनाथ की दर्शन कर क्षेत्र वासियों के लिए सूख समृद्ध की कामना की गणपति करुवा ने कहा यह मंदिर पिछले तीन पीढ़ियों से पुजा पाठ होते हुए आ रहा हम सब मिलकर मंदिर को हर संभव सौंदर्य करण करेंगे इस अवसर पर उपस्थित मंदिर के कर्ताधर्ता इंद्र, महतो शामु दास, सचिन दास ,मंगल पात्रो एवं तमाम श्रद्धालु उपस्थित थे