A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे
Trending

इस वर्ष बढ़ी 33 एमएलडी पानी की आपूर्ति

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ इस वर्ष बढ़ी 33 एमएलडी पानी की आपूर्ति

 

पेयजल किल्लत को लेकर मंगलवार को भी नगर आयुक्त ने बैठक की । उन्होंने मातहत अधिकारियों से कहा कि सिर्फ जलकल विभाग का यह जिम्मा नहीं कि पेयजल किल्लत पर ध्यान । यह पानी के सर्वाधिक उपयोग का समय है , इसलिए सभी विभाग सामंजस्य बनाकर काम करें । इस वर्ष नगर निगम ने नए संसाधनों से 33 एमएलडी पानी की आपूर्ति बढ़ाई है । अब रोजाना 170 एमएलडी पानी की आपूर्ति हो रही है । एक एमएलडी में लगभग 10 लाख लीटर पानी होता है । इसी तरह से एक टंकी में औसतन 35 लाख लीटर पानी भंडारित होता है । नगर आयुक्त ने निचले इलाकों में टीमों को 24 घंटे सक्रिय रहने , जनता का फोन उठाने व संवाद करने के निर्देश दिए । चार घंटे तक चली समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि गरमी में पानी की मांग बहुत बढ़ी है । इसलिए पूरी क्षमता के साथ आपूर्ति देनी है । उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील की और बेवजह पानी बर्बाद न करने को कहा । बताया कि रोजाना 170 एमएलडी पानी की आपूर्ति हो रही है । इसके अलावा टैंकरों से अलग आपूर्ति की रही है । पानी की मांग व आपूर्ति में अंतर है , इसलिए समाधान सभी के सहयोग से ही संभव होगा । जीएम जल अनवर ख्वाजा ने बताया कि उदय सिंह जैन रोड पर 50 साल पुरानी जर्जर पाइप लाइन बदली गई । कांशीराम आवासीय योजना में पानी की टंकी को लीकेज मुक्त किया गया है । विभिन्न वार्डों में लगभग 1200 मीटर लंबाई की जलापूर्ति पाइप लाइन बिछाई गई है । भूजल स्तर के सुधार के लिए पोखरों की सफाई , अवंतिका में पानी की टंकी की मरम्मत कराई गई है । नवविस्तार वाले इलाकों में काम जारी है ।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!