
अंबेडकरनगर
तेज गर्मी के बीच सोमवार रात तेज हवा के साथ हुई हल्की बारिश से मंगलवार को लोगों को कुछ राहत मिली। 40 डिग्री सेल्सियस से कम दिन का तापमान होने पर बाजारों में भी चहल पहल रही।
इस बीच कई क्षेत्रों में तेज हवा चलने से बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई।
सोमवार देर शाम से ही हवा के चलने का सिलसिला शुरू हो गया था। देर रात्रि लगभग दो बजे तेज हवा के साथ गरज चमक शुरू हो गई, लगा कि मूसलाधार बारिश होगी। लेकिन जिले के कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई तो कुछ क्षेत्रों में महज बूंदाबांदी ही हुई। इस बीच मौसम के बदले मिजाज से मंगलवार को भीषण गर्मी से लोगों राहत मिली। धूप की तपिश कम होने से दिन का तापमान लगभग 39 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे बाजारों में भी चहल पहल बढ़ गई।
अकबरपुर नगर के शहजादपुर, बस स्टेशन क्षेत्र के अलावा बसखारी, टांडा, जलालपुर, जहांगीरगंज, भीटी, केदारनगर समेत अन्य बाजारों में पूरे दिन लोगों ने पहुंचकर खरीदारी की। उधर तेज हवा चलने से न सिर्फ अकबरपुर के मीरानपुर, रसूलाबाद हौजपट्टी, पेवाड़ा, मुरादाबाद समेत अन्य मोहल्लों बल्कि राजेसुल्तानपुर, जहांगीरगंज, भीटी, महरुआ, कटेहरी, अहिरौली, बेवाना, जलालपुर, आलापुर, टांडा समेत कई अन्य क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कुछ ही देर में ज्यादातर जगह गड़बड़ी दूर कर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई।