
भारतीय क्रिकेट टीम ने देशवासियो के सपने को पूरा कर दिया। टी20 विश्वकप 2024 के फाइनल मैच मे दक्षिण अफ्रीका को हराकर एक बार फिर से भारत क्रिकेट का सरताज बन गया। टी20 फाइनल मैच मे भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सात रन से हराकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत ने पूरे 17 साल बाद टी20 विश्वकप जीता है। इसके पूर्व सन 2007 मे पहली बार टी20 विश्वकप मैच भारत ने जीता था। अबकी बार रोहित शर्मा की अगुवाई मे मे 17 साल के बाद यह मैच भारत ने जीता। इसके के साथ ही भारत के नाम चार टी20 विश्वकप मैच हो गए। कल के मैच मे विराट कोहली ने 76रन बनाकर शानदार पारी खेली। विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बन गए। बुमराह मैन ऑफ द सीरीज रहे। और इसके साथ ही विराट कोहली ने टी20 फॉर्मेट से सन्यास लेने का भी कल ऐलान कर दिया।