
कोटा /चंबल नदी के तट पर नांता के पार्श्वनाथ अपार्टमेंट के पास पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर कल शिवरात्रि के पावन पर रुद्राभिषेक किया गया, शिवजी की मनोरम झांकी सजाई गई, शाम को सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया, आसपास के क्षेत्र से सभी धार्मिक लोगों की उपस्थिति रही, पास ही स्थित पार्श्वनाथ अपार्टमेंट के रहने वाले कई लोग यहां पूजा करते हैं, यह मंदिर सभी लोगों के आस्था का प्रतीक है, मंदिर में सेवा पूजा करने वाले पुजारी दीपक राठौर मैं बताया कि शिवजी की मूर्ति को 5 वर्ष पहले चबूतरा पर स्थापित की गई थी, पीपल के पेड़ के पास स्थापित होने के कारण इने पिपलेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है, जानकारी में बताया गया है कि है मंदिर के आसपास नाग नागिन का जोड़ा भी रहता है जो भी सच्चे मन से मनोकामना मांगता है उसकी हर मनोकामना पूर्ण होती है, दीपक राठौर का कहना है कि मंदिर का विकास होना चाहिए, मंदिर अभी पूरा ओपन है l सरकार मंदिर बनाने हेतु उनकी पूर्ण सहायता करें