थाना रामकोला पुलिस द्वारा 06 नफर वारंटी अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.03.2024 को थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा मु0नं0 4795/04 धारा 147/323/504भादवि थाना रामकोला जनपद कुशीनगर से सम्बन्धित वारण्टीगण 1. विलास पुत्र हीरामन 2. नथुनी पुत्र रामलक्षन 3. काशीनाथ पुत्र रामबेलास साकिनान रामपुर बगहा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर व मु0न0 3250/04 धारा 323/504/506 भादवि0 थाना रामकोला जनपद कुशीनगर से संबधित वारन्टीगण 4. पारस पुत्र पूर्णवासी 5. रामप्रसाद पुत्र विन्ध्याचल 6. शम्भू पुत्र विन्ध्याचल साकिनान बरठा बेलवनिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत अभियोग-*
1-मु0नं0 4795/04 धारा 147/323/504 भादवि0
2-मु0न0 3250/04 धारा 323/504/506 भादवि0
*गिरफ्तार वारंटी अभियुक्तगण-*
1-विलास पुत्र हीरामन सा0 रामपुर बगहा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2-नथुनी पुत्र रामलक्षन सा0 रामपुर बगहा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3-काशीनाथ पुत्र रामबिलास सा0 रामपुर बगहा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
4-पारस पुत्र पूर्णवासी सा0 बरठा बेलवनिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
5-रामप्रसाद पुत्र विन्ध्याचल सा0 बरठा बेलवनिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
6-शम्भू पुत्र विन्ध्याचल सा0 बरठा बेलवनिया थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
1-प्र0नि0 विनय सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
2-व0उ0नि0 सुबाष चन्द्र थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 उपेन्द्र यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
4-का0 श्यामसुन्दर यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर
5-का0 मानवेन्द्र यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर