
बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट से आरके सिंह पटेल भाजपा प्रत्याशी घोषित वहीं सपा से शिव शंकर सिंह पटेल को पहले ही समाजवादी पार्टी ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। दोनों अहम पार्टी के उम्मीदवार पटेल बिरादरी से प्रत्याशी घोषित होने के बाद सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार बसपा पार्टी बांदा/ चित्रकूट लोकसभा प्रत्याशी जातीय समीकरण को ध्यानग्त रखते हुए ब्राह्मण प्रत्याशी को उतार कर बांदा चित्रकूट लोकसभा चुनाव के सपा व भाजपा प्रत्याशियों को मुसीबत खड़ी कर सकती है।
संवाददाता नेन्द्रमणि मिश्र
चित्रकूट/सतना/मैहर MP
Related Articles
09 अगस्त को जयस की विशाल रैली आमसभा08/08/2025 कामां से कामवन नही हुआ, हुआ एक वर्ष पूरा08/08/2025

URL Copied