A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedमध्यप्रदेशसतना

गोविन्दगढ पुलिस व्दारा ऑनलाइन सटोरियो पर की गई धमाकेदार कार्यवाही खातों में जमा 50 लाख की रकम freez 20 लाख की कार एवं मोबाइल जप्त कर एक आरोपी गिरफ्तार दो आरोपी फरार

गोविन्दगढ पुलिस व्दारा ऑनलाइन सटोरियो पर की गई धमाकेदार कार्यवाही खातों में जमा 50 लाख की रकम freez 20 लाख की कार एवं मोबाइल जप्त कर एक आरोपी गिरफ्तार दो आरोपी फरार

 

रीवा पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा श्री अनिल सोनकर के निर्देशन मे उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या.) रीवा श्रीमति हिमाली पाठक के मार्गदर्शन में उप निरी.शिवा अग्रवाल के नेतृत्व मे थाना स्टाफ की मदद से मुखबिर की सूचना पर ऑनलाइन app के माध्यम से सट्टा खिला रहे आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लगभग 50 लाख की रक़म बैंक खातों में Freez एवं कार ,मोबाइल सहित 20 लाख की सामग्री ।जप्त मामले का विवरण इस प्रकार से है कि दिनाँक 20/2/24 को विश्वसनीय मुखबिर ने सूचना दी की अवनीश द्विवेदी एवं उसके दो साथी,गोविन्दगढ तलाब के पास आम के पेड़ के नीचे ऑनलाइन app ke माध्यम से सट्टा खिला रहे है कि सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये दबिश दी गई तो घटनास्थल पर ऑनलाइन opp के माध्यम सट्टा खिला रहे आरोपी अवनीश द्विवेदी पिता नरेंद्र द्विवेदी नि.बांसा को पकडा गया जिसके मोबाइल में सट्टे का लंबा कारोबार मिला ,बैंक खातों की जानकारी लेने पर कब्जे से लगभग 50 लाख की रक़म बैंक खातों में freez की की गई एवं 20 लाख रुपए कार व मोबाइल जप्त किया कर एवं मौके से दो आरोपी फरार हो गए आरोपी उपरोक्त के विरुध्द अपराध 28/24 धारा 4(क) सट्टा एक्ट ,34 ताहि का कायम किया गया है।

नाम आरोपी-

Related Articles

अवनीश द्विवेदी पिता नरेंद्र द्विवेदी उम्र 25 वर्ष निवासी बांसा देवीन टोला थाना गोविंदगढ़ एवं अन्य दो आरोपी फरार

 मशरूका 

 50 लाख रुपए के freez अकाउंट एवं 20 लाख रुपए की सामग्री कार मोबाइल जप्त की गई

कार्यवाही करने वाली टीम-

उप निरी.शिवा अग्रवाल, उप.निरी. दलजीत सिंह आर.राहुल पाण्डेय, आर.उपेन्द्र सिंह, आर. दिवाकर तिवारी ,आर. कौशलेंद्र सिंह परिहार ,सै. सुधाकर मिश्रा

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!