A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेश

वालुज महानगर में दिन-ब-दिन आपराधिक पृष्ठभूमि बढ़ती जा रही है. लोगो में फैल रहा हैं भय.

वालुज क्षेत्र के रंजन गांव( शे. पु.) में 42 साल के एक शख्स की पत्नी और बेटी के सामने ही चाकू मारकर हत्या कर दी. गई

महाराष्ट्र : जिल्हा छत्रपती संभाजी नगर( औरंगाबाद )

( वंदे भारत लाईव्ह टीव्ही न्यूज क्राईम रिपोर्ट)(आरोपी )

 रंजन गांव (शे. पू) यहा सावता महाराज मंदीर के सामने वाली कमान के पास सुनील राठोड नाम के व्यक्ती का पान टपरी हैं, वही कल रात ११जुन को रात को करीब 9.30बजे  शिवा दूध मोगरे और पवन दूधमोगरे नामक आरोपी वहा आये उनका टपरी चालक सुनील राठोड के साथ पैसो को लेकर काहीं सू(आरोपी)नी हो गई. इस बात को सुनील राठोड ने फोन करके अपने पत्नी और बेटी को बताई. उसके बाद फिर 10बजे के आस पास पवन और शिवा वहा से जाने के बाद फिर वापीस आहे और सुनील राठोड के साथ गाली गणेश करते हुए उसे मारने लगे इसी बीच सुनील को दोनो भाईयो ने चाकुसे भोस्काना शुरू कर दिया.. और उसके बाद वहां से भाग निकले. सुनील राठोड को अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरने जांच करके उसे मृत घोषित कर दिया… इस घटना से परीसर में दर का माहोल बना हुआ है. इस परिसर के लिये एक पोलिस चौकी कुछ प्रलंबित काम के कारण बंद हैं. उसे शुरु करने की मांग लोग इस घटना के बाद कर रहे हैं.(घटना स्थल की जांच पडताल करते पोलीस अधिकारी)

आरोपी शिवा दूध मोगरे और पवन दूध मोगरे. रेकॉर्ड पर दर्ज रह चुके कुख्यात आरोपी हैं इन दोनो भाईय के नाम पर पोलीस स्टेशन मे कही अपराधिक मामले दर्ज हैं.(दुसरा आरोपी )

Related Articles

 

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!