Uncategorized

प्रशासन द्वारा आयोजन स्थल के निरीक्षण पश्चात् लिया ये फैसला, शिवभक्तो मे ख़ुशी की लहर, मंदिरों की नगरी में होगी शिव महापुराण।

मनासा। आखिरकार मनासा  के सामाजिक संगठन एवं संस्थाओं द्वारा नगर में विश्व विख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा की शिव महापुराण कथा के आयोजन के लिए अथक प्रयास सफल हुए। प्रशासन द्वारा शिव महापुराण के आयोजन हेतु अनुमति निरस्त के बाद शिव भक्तों व क्षेत्र वासियो में मायूसी छा गई थी साथ ही मनासा विधायक माननीय माधव मारू द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से बात की एवं पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराकर आयोजन की अनुमति देने का आग्रह किया था । इसी के परिणाम स्वरूप 1 अप्रेल से 7 अप्रैल तक विश्व विख्यात कथा वाचक पंडित प्रदीप जी मिश्रा की शिव महापुराण कथा की तैयारियों को लेकर आज कलेक्टर दिनेश जैन और एसपी अंकीत जायसवाल के सहित मानस विधायक माधव मारू व जन प्रतिनिधियों सहित नगर के वरिष्ठ जनों द्वारा आज आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। सर्व समाज की उपस्थिति में प्रशासन द्वारा निर्धारित मापदंड की समुचित व्यवस्था करने की बात कही। आयोजन स्थल का के निरीक्षण पश्चात सभी व्यवस्थाओं को देखने के बाद आयोजन के लिए हरी झंडी दिखा दी है जिससे सभी क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। इस आयोजन से लाखों धर्म प्रेमी जनता को धर्म लाभ मिलेगा। आयोजन की अनुमति हेतु सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकि।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!