छाय बादल आज व हल्की बारिश के आसार,

रिपोर्टर- गुलाब यादव
जशपुर।बंगाल के खाड़ी में बने चक्रवार्ती परिसंचरण की वजह से नम हवा आ रही है,इससे आसमान में घने बादल छाए हुए हैं,मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन तक बादल और बारिस का मौसम बना रहेगा,जिले के एक दो स्थानों पर मध्यम या हल्की बारिश हो सकती है, रविवार को दिनभर आसमान में घने बादल छाए हुए थे, इस दौरान दिन में दो बार शहर में बूंदाबांदी भी हुई,शाम करीब छह बजे से तेज हवा के साथ आधे घंटे तक बारिश हुई,इस बारिस के बाद मौसम में ठंडक बढ़ गई थी,बारिश के बाद कांपने वाली ठंड का एहसास हुआ,दूसरे दिन सोमवार की सुबह घने बादल छाए थे तड़के बुंदाबांदी हुई,दिनभर आसमान में मध्यम बादल छाए रहे, सूरज की लुकाछिपी का खेल दिनभर चला,आसमान में बादलों की वजह से तापमान में स्थिरता बनी हुई है, सोमवार को शहर का न्यूतम तापमान 14 डिग्री व अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है, आसमान साफ होने के बाद गिरेगा मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार गरुवार तक आसमान में मध्यम और घने बादलों के साथ एक दो स्थानों पर बारिश के आसार हैं,इसके बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट आ सकती है,शहर का न्यूतम तापमान एक बार फिर 11 डिग्री तक लुढ़ल सकता है, इस साल बादल और बारिश की वजह से फरवरी में भी ठंड की विदाई नहीं हो पाई है,गौरतलब है कि बीते सप्ताह शहर का न्यूतम तापमान 6 डिग्री तक गिरा था।