A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedहरिद्वार

तीर्थ नगरी हरिद्वार मे नितिन गडकरी का होगा

भव्य स्वागत :: अनिरुद्ध भाटी

अमजद अली (राणा) हरिद्वार

तीर्थनगरी में नितिन गडकरी का होगा ऐतिहासिक स्वागत : अनिरूद्ध भाटी
दूधाधारी फ्लाई ओवर के उद्घाटन के अवसर पर पावन धाम के सामने मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे भाजपा कार्यकर्त्ता
हरिद्वार, 12 फरवरी। तीर्थनगरी में 4750 करोड़ रूपये की अधिक लागत की 30 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का भूमि पूजन एवं लोकार्पण करने कल 13 फरवरी 2024 को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जी का संत-महंतों, क्षेत्रवासियों व भाजपा कार्यकर्त्ताओं द्वारा ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा। यह विचार भाजपा पार्षद दल के उपनेता अनिरूद्ध भाटी ने भाजपा पार्षद व वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ पावन धाम के सामने स्थित मैदान में कार्यक्रम स्थल की तैयारियों का जायजा लेते हुए व्यक्त किये।
अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि तत्कालीन शहरी विकास मंत्री, स्थानीय विधायक मदन कौशिक जी के प्रयासों से उत्तरी हरिद्वार के क्षेत्रवासियों की मांग को पूरा करते हुए आदरणीय नितिन गडकरी जी ने पावन धाम तिराहे से शांतिकुंज तक पिलर पर फ्लाई ओवर का निर्माण करवाकर दुर्गानगर, मुखिया गली, शिवनगर, मस्तराम गली, उत्तम बस्ती, सप्तसरोवर मार्ग को डूबने से बचाने का काम किया है। उनके प्रयास से पिलर पर फ्लाई ओवर का निर्माण होने से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा, रोजगार व व्यापार के अवसर बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि इस फ्लाई ओवर के उद्घाटन कार्यक्रम हेतु हरिद्वार विशेषकर भूपतवाला, सप्तसरोवर की जनता में उत्साह की लहर है।
भाजयुमो पूर्व जिला महामंत्री पार्षद प्रतिनिधि विदित शर्मा ने कहा कि पूर्व में जब राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर दीवार का निर्माण हो रहा था जिससे क्षेत्र की जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ती। विधायक मदन कौशिक व क्षेत्रीय भाजपा पार्षदों ने क्षेत्रवासियों की आवाज को नितिन गडकरी जी तक पहुंचाकर जहां इस कार्य की डीपीआर में परिवर्तन करवाते हुए पिलर पर फ्लाई ओवर की सौगात इस क्षेत्र को देकर इस क्षेत्र के विकास के द्वार खोलने का कार्य किया वहीं दूसरी ओर तीर्थयात्रियों के आवागमन की सुविधा व क्षेत्र में जल भराव से मुक्ति का भी कार्य मदन कौशिक जी के प्रयास से सम्पन्न हुआ है।
भाजयुमो के मण्डल अध्यक्ष अंकुश भाटिया व युवा भाजपा नेता आकाश भाटी ने कहा कि नितिन गडकरी जी व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में फ्लाई ओवर के उद्घाटन समारोह को लेकर उत्तरी हरिद्वार में अपार उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार 13 फरवरी को आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा जिसमें हरिद्वार की जनता हृदय से नितिन गडकरी जी का अभिनन्दन करेगी।
भाजपा पार्षद अनिल वशिष्ठ व विनित जौली ने संयुक्त रूप से कहा कि केन्द्र व प्रदेश की डबल इंजन की सरकार ने हरिद्वार की तस्वीर बदलने का कार्य किया है। आज हरिद्वार अवस्थापना सुविधाओं में विश्व के तमाम बड़े शहरों के समक्ष खड़ा है। उन्होंने कहा कि कल हजारों की संख्या में हरिद्वारवासी केन्द्र व प्रदेश सरकार तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों का जोरदार स्वागत करेंगे।
कल आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह को सफल बनाने के लिए भाजपा पार्षद व पदाधिकारियों ने पावन धाम के सामने स्थित पण्डाल का जायजा लेने के साथ-साथ उत्तरी हरिद्वार में जन सम्पर्क अभियान चलाकर क्षेत्र की जनता से कार्यक्रम में भागीदारी का अवाह्न किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रूपेश बंसल, अंकुश भाटिया, आदित्य, दिनेश शर्मा, राघव ठाकुर, रूपेश शर्मा, सुखेन्द्र तोमर, रमेश, सन्नी गिरि, सतनाम सिंह, संदीप गोस्वामी, विशाल गुप्ता, अनुपम त्यागी, नाथीराम प्रजापति, विक्की प्रजापति, आदित्य यादव, गोपी सैनी, छोटू पाल, अमरपाल प्रजापति समेत अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!