
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी बने एसडीम कोल
डीएम विशाल जी ने लंबे समय से एसडीम कोल के रिक्त चले आ रहे पद पर मथुरा से स्थानांतरित होकर आए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी को तैनात किया है।
एसडीएम कॉल रवि शंकर का सिटी मजिस्ट्रेट के रूप में गैर जनपद स्थानांतरण हो जाने पर यह पद रिक्त चला आ रहा था।
जॉइंट मजिस्ट्रेट शाश्वत त्रिपुरारी यूपीएससी 2020 बैच में 19वीं रैंक हासिल करके आईएएस बने हैं। शाश्वत का टै्रक रिकॉर्ड शानदार रहा है। आईएएस से पहले 2019 में उन्होंने पहले प्रयास में 78वीं रैंक के साथ आईपीएस क्रैक कर लिया था। शाश्वत आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग ग्रेजुएट हैं और उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में आईआईटी दिल्ली में पहुंच गए थे। शाश्वत मूलत: प्रयागराज के रहने वाले हैं। प्रयागराज में ही उनकी स्कूली शिक्षा पूरी हुई।