

रिपोर्टर राजकुमार हमीरपुर अखंड भारत
मौदहा हमीरपुर। रविवार सुबह उस समय हडकंप मच गया जब कम्हरिया गांव में महिला की हत्या की सूचना प्राप्त हुई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव के मोहल्ला कैसू निवासी रोशनी उर्फ़ बेबी (27)पत्नी मुईन उददीन को पति मुईन उददीन अक्सर मारपीट और गाली गलौज करता था लेकिन शनिवार की रात दम्पत्ति में किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते मुईन उददीन ने अपनी पत्नी रोशनी को लोहे के राड से पीट कर मौत के घाट उतार दिया और दरवाजे पर ताला डालकर मौके से फरार हो गया। सुबह काफी समय तक रोशनी के बाहर नहीं निकलने पर लोगों को शंका हुई तो मौदहा कोतवाली पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों के सहयोग से दरवाजा तुडवाया तो अंदर का दृश्य देखकर अवाक रह गए। रोशनी की हत्या की सूचना कम्हरिया सहित कस्बा मौदहा मेँ आग की तरह फैल गई और कुछ समय में घटना स्थल पर हजारों महिला पुरुषों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हालांकि पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीमें गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि फील्ड यूनिट ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर साक्ष्य संकलित किए। जबकि अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता और सीओ सदर राजेश कमल ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की।
वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।मृतका रोशनी का मायका मौदहा के हैदरिया मोहल्ले में है और बीते लगभग तीन साल पहले ही रोशनी की शादी हुई थी। जबकि मृतका रोशनी अपने पीछे एक मासूम बच्चे को रोता बिलखता छोड़ गई है।इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि घर के अंदर लोहे के राड से हत्या की गई है आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा कर कार्यवाही की जाएगी।
