*फर्जी आईडी से एक्टीवेटेड सिम कार्ड के माध्यम से धोखाधड़ी कर चालू खाता खुलवाकर गेमिंग बैटिंग कर करोडों का फ्रॉड करने वाले 3 अभियुक्तों को थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने किया गिरफ्तार*———–थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने एक दोखा दड़ी करने वाले गैंग का खुलासा किया है इस गैंग में अभी तक कुल तीन व्यक्ति गिरफ्तार हुए है इनका मॉडल ऑफरेंडिंग कुछ इस प्रकार था यह भोले भाले लोगो को छल करके और उनको कई बार कुछ रूपियों का लाभ देकर उनके नाम से करेंट अकाउंट के बैंक खाते खुल वा ते थे जिसमे में बड़े अमाउंट्स का ट्रांजेक्शन किया जा सके और इन खातों का कन्ट्रोल फर्जी सिम के माध्यम से अपने हाथो में लेकर तमाम ऑनलाइन जो गेमिंग ऐप्स होती है उनके माध्यम से इन खातों में बहुत बड़ी धन राशि का संचालक करते थे उसका ट्रांजेकशन करते थे और अवेध रूप से सट्टे वाजी और गेमिंग ऐप चलते थे प्राथमिक जांच में और कार्यवाही में कुल तीन व्यक्ति
11 फर्जी सिम कार्ड, 2 चेक बुक, 9 एटीएम कार्ड, 4 मोबाइल सहित ₹24,500/- बरामद गिरफ्तार हुए है जिसमे की पहले का नाम रिशब और दूसरे का नाम मोनू एवं तीसरे का नाम रितिक है और रिशब जो की यह मराभियुक्त है यह पहले भी थाना जैतपुर से ताजगंज से दोखा धडी धाराओं में जेल जा चुका है बाकी अन्य दो अभियुक्त थे जो इनके साथ मिलके अकाउंट खुलवाते उनको गेमिंग ऐप्स के माध्यम से उनको कनेक्ट करवा ते थे थाना ट्रांस यमुना ने तीनो अभियुक्तों को मान्य नियायल्य के समक्ष प्रस्तुत करके अवेश्यक विवेचना कार्यवाही की जाएगी?