
भारतीय जनता पार्टी नेत्री तथा वर्तमान जिला सभापति कुमारी भास्कर के पैतृक गांव चकरदा में प्रथम बार आगमन पर ग्रामवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया । गाँव में ‘ उनका ‘ स्वागत ढोल- नगाडो, फुल-मालाओं, पारंपरिक गीतों और उमंग से भरे जनसमूह द्वारा किया गया। महिलाएं परंपरागत वेशभूषा में मंगल थाल लेकर स्वागत में खड़ी रहीं, वहीं युवाऑं मे जोश और बुजुर्गों की आँखों मे साफ झलक रहा था ।
इस पर सभापति भास्कर ने भावुक होते हुए कहा की यह मेरी जन्मभूमि है यहां की माटी और लोगो ने मुझे जनसेवा का संस्कार दिया है । मै चकरदा को आगे बढ़ाने के लिए सदैव तत्पर रहूंगी और यहां विकास की गंगा बहाना मेरा संकल्प है । सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि उन्होंने अपनी बेटी कुमारी भास्कर को गांव का नाम रौशन करने के लिए अभिवादन और आशीर्वाद दिया।
उक्त अवसर पर झगेंद्र साहु, पर्व सरपंच गिरीश कुमार साहू, सोनू साहु सरपंच प्रतिनिधि “टीकम सोनवानी अवधराम साहु, संतोष कुर्रे ( सचिव), मितानिन फूल बाई साहू ओंकार साहू, चैतराम, नारायण, रामप्रसाद सोनवानी और कुमारी भास्कर का परिवार, साथ हि गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे ।