A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेशहमीरपुर

हमीरपुर:अलग राज्य की मांग को लेकर खून से लिखा पत्र 

रिपोर्टर राजकुमार हमीरपुर अखंड भारत 

मौदहा हमीरपुर। लम्बे समय से चली आ रही बुण्देलखण्ड अलग राज्य की मांग अब मुखर हो रही है। बुण्देलखण्ड नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष विनय तिवारी के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सम्बोधित खून से लिखा पत्र अपर जिलाधिकारी को सौंपा।

बुण्देलखण्ड नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष विनय तिवारी सहित संगठन के दर्जनों पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्बोधित पत्र लिखकर यूपी एमपी के जिलों को जोडकर अलग बुण्देलखण्ड राज्य की मांग उठाई। इस सम्बन्ध विनय तिवारी ने बताया कि आजादी के बाद तक बुण्देलखण्ड अलग राज्य रहा है जिसकी राजधानी नौगांव होती थी लेकिन आजादी के कुछ सालों बाद सरकार ने बुण्देलखण्ड राज्य को समाप्त कर दिया। अगर बुण्देलखण्ड अलग राज्य बन जाता है तो बुण्देलखण्ड की धन संपदा, वन सम्पदा और प्राकृतिक संसाधनों पर राज्य का एकाधिकार होगा जिनका सदुपयोग कर राज्य की उन्नति होगी क्योंकि अभी तक हमारे संसाधनों का दोहन लखनऊ और भोपाल द्वारा किया जा रहा है।

Related Articles

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!