
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन बानसूर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा गिरधारीदास गौशाला में मनाया गया। इस अवसर पर गायों के लिए गुड़ की सवामणी की गई व गायों को गुड़ व चारा खिलाया। व सचिन पायलेट के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री शकुंतला रावत, ब्लॉक अध्यक्ष भीम सिंह गुर्जर, नगर अध्यक्ष राहुल आर्य, नरेश सैन, रोशनलाल सैनी, सतबीर बुटेरी, रजनीश पुरोहित, रामधन सैनी, मुकेश सैनी, अजय यादव, राहुल सैनी, भूप सिंह सुरेला, रणवीर डोई, सुबेसिंह अवाना, हवासिंह, शीशराम, राहुल सुठवाल, गोवेर्धन सैनी, राजू , सुनील सहित कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।