मध्य रेलवे नागपुर मंडल यात्री सुवाधाओ को लेकर हमेशा से
प्रयासरत रहता है। जिससे रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाले यात्रियो को उनकी यात्रा के दौरान कोई तकलीफ न हो। मध्य रेल नागपुर मंडल नागपुर एवं चंद्रपुर रेलवे स्टेशनों पर यात्री विश्राम एवं मालिश कुर्सियाँ की व्यवस्था करने जा रहा है। इन आरामदायक कुर्सियों के लग जाने पर यात्रियो को यात्रा के दौरान आराम करने मे सुविधाजनक होगी। नागपुर एवं चंद्रपुर मे विश्राम एवं मालिश कुर्सी की सेवा के
लिए यात्री सौ रूपय प्रति सत्र के मामूली शुल्क पर कम से कम दस मिनिट सुखदायक मालिश एवं आराम का लाभ ले सकते है। यह सेवा यात्रा के दौरान यात्री को थकान एवं तनावमुक्त रखने के लिए की जा रही है। इन कुर्सियों का प्रबंधन लायसेंसशुदा ठेकेदार को दिया
जावेगा,जिससे सेवा व सुविधाओ की गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। रेलवे द्वारा यात्री सुवाधाओ को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासों का एक हिस्सा है। मध्य रेलवे नागपुर मंडल अपने यात्रियों को उनके यात्रा के दौरान उत्तम से उत्तम सेवा व सुविधाएं प्रदान करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।