
बिहार बंद समर्थकों में एनडीए गठबंधन के सभी दलों का रहा समर्थन
मंच से मां पर अपमानजनक बयां पर माफी मांगने को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन
जहानाबाद/रणजीत कुमार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को कांग्रेस नेता द्वारा गाली देने के पश्चात बिहार की सियासत में बवाल मच गया है। इसी मुद्दे पर एन डी ए ने गुरुवार को बिहार बंद के दौरान जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसके तहत अरवल मोड़ पर जमकर नारेबाजी की गई वहीं अरवल जाने वाली सड़क एवं पटना गया मुख्य मार्ग को पूर्ण रूप से बाधित कर दिया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि पूरे बिहार में इस अपमानजनक बयान को लेकर आक्रोश है। जिसको लेकर बिहार बंद किया गया वहीं इस प्रकार के अपमानजनक बयान पर माफी मांगने की मांग की गई।उन्होंने दुकानदारों, वाहन चालकों से अपील की कि वे बंद में सहयोग करें। साथ ही कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि बंद पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से किया जाए और किसी तरह की हिंसा या हुड़दंग नहीं होनी चाहिए।यह बिहार का अपमान है, मंच से एक महिला को अपमानित करना न केवल प्रधानमंत्री की मां का, बल्कि पूरे बिहार की मातृशक्ति का अपमान है। उन्होंने जिलेवासियों से आग्रह किया कि वे बंद को सफल बनाकर इंडिया गठबंधन को करारा जवाब दें।
एनडीए गठबंधन के सभी दलों के जिलाध्यक्ष और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। नेताओं ने एक स्वर में कहा कि बिहार की जनता अपनी मां-बहनों के सम्मान की रक्षा करना जानती है और किसी भी तरह का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी। बंद समर्थकों में एनडीए गठबंधन की लोजपा जदयू सहित सभी दल के कार्यकर्ताओं का भरपूर समर्थन मिला।