
छोटे भाई की हत्या में नामजद बंदी की मौत
हरदुआगंज । चार साल से सगे छोटे भाई की हत्या में जेल में बंद नामजद की बुधवार देर रात जेएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई । जेल प्रशासन ने कई दिन पहले उसे डीडी अस्पताल में भर्ती कराया था , जहां से उसे एएमयू के जेएन मेडिकल रेफर कर दिया गया था । पुलिस में बृहस्पतिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया । जलाली कस्बे के मोहल्ला अबुल फजल निवासी ओमप्रकाश व जितेंद्र उर्फ जीतू पुत्रगण रामस्नेही सगे भाई थे । इसमें ओमप्रकाश सबसे बड़ा और जितेंद्र सबसे छोटा था । घटना 6 अगस्त 2020 की दोपहर की है , जब गली के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के बीच झगड़ा हुआ । जीतू की पत्नी का आरोप था कि इस दौरान ओमप्रकाश ने उसके पति जितेंद्र के पेट में चाकू घोंप दिया था , जिससे उसकी मौत हो गई थी । मृतक की पत्नी सोनम देवी की ओर से जेठ ओमप्रकाश के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था ।