A2Z सभी खबर सभी जिले कीमध्यप्रदेशरीवा

रीवा में बोले सीएम डॉ मोहन यादव- आजादी के बाद से कांग्रेस ने की यहां की उपेक्षा बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्रा की नामांकन सभा को मुख्यमंत्री ने किया संबोधित !

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रीवा जिले में चुनावी सभा को संबोधित किया। मंच से उन्होंने कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमला बोला। सीएम यादव बोले, इनके जमाने में सैनिकों के सिर धड़ से अलग किए जाते थे।

रीवा –  बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्र ने लोकसभा चुनाव के लिए आज लाव लश्कर के साथ अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल,देवतालाब विधायक गिरीश गौतम,गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह मौजूद रहे। पर्चा दाखिल करने के लिए जनार्दन मिश्रा कोठी कंपाउंड स्थित सभा स्थल से रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय गए। इससे पहले कोठी कंपाउंड परिसर में एक बड़ी आम सभा हुई जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि डॉ मोहन यादव को पहले जनार्दन मिश्रा की नामांकन रैली में शामिल होना था। लेकिन जबलपुर और शहडोल में उनके कार्यक्रम होने की वजह से वह सभा को संबोधित करने के बाद रवाना हो गए। बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जबलपुर पहुंच रहे थे। इसी कारण सीएम को तत्काल रवाना होना पड़ा। सभा के दौरान रीवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने सीएम डॉ मोहन यादव व डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के हाथों भाजपा की सदस्यता ली।

Related Articles

वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है। उसी लक्ष्य को लेकर हम सभी चल रहे हैं। रीवा में एयरपोर्ट बनकर तैयार है। साथ ही आने वाले समय में रेलवे की कनेक्टिविटी भी बढ़ाई जाएगी। वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सांसद जनार्दन मिश्रा ने रीवा को विकसित बनाने के लिए बहुत काम किया है। इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस से असंतुष्ट होकर लगातार भाजपा में आ रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!