
रीवा – बीजेपी प्रत्याशी जनार्दन मिश्र ने लोकसभा चुनाव के लिए आज लाव लश्कर के साथ अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल,देवतालाब विधायक गिरीश गौतम,गुढ़ विधायक नागेंद्र सिंह मौजूद रहे। पर्चा दाखिल करने के लिए जनार्दन मिश्रा कोठी कंपाउंड स्थित सभा स्थल से रैली के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय गए। इससे पहले कोठी कंपाउंड परिसर में एक बड़ी आम सभा हुई जिसमें मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी मौजूद रहे।
बताया जा रहा है कि डॉ मोहन यादव को पहले जनार्दन मिश्रा की नामांकन रैली में शामिल होना था। लेकिन जबलपुर और शहडोल में उनके कार्यक्रम होने की वजह से वह सभा को संबोधित करने के बाद रवाना हो गए। बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज जबलपुर पहुंच रहे थे। इसी कारण सीएम को तत्काल रवाना होना पड़ा। सभा के दौरान रीवा कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं ने सीएम डॉ मोहन यादव व डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के हाथों भाजपा की सदस्यता ली।
वहीं नामांकन दाखिल करने के बाद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री ने विकसित भारत बनाने का लक्ष्य रखा है। उसी लक्ष्य को लेकर हम सभी चल रहे हैं। रीवा में एयरपोर्ट बनकर तैयार है। साथ ही आने वाले समय में रेलवे की कनेक्टिविटी भी बढ़ाई जाएगी। वहीं डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि सांसद जनार्दन मिश्रा ने रीवा को विकसित बनाने के लिए बहुत काम किया है। इसलिए कांग्रेस के कार्यकर्ता कांग्रेस से असंतुष्ट होकर लगातार भाजपा में आ रहे हैं।