A2Z सभी खबर सभी जिले की

तेजा दशमी पर बाबा रामदेव मंदिर में चढ़ाए कपड़े के घोड़े

 

रिपोर्टर दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

Related Articles

मनावर। जिला धार।। क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में मंगलवार को तेजा दशमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। ग्राम जाजमखेड़ी में बाबा रामदेव का प्राचीन मंदिर स्थित है। जहां आसपास के गांवों के ग्रामीणों द्वारा श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की जाती हैं। बाबा रामदेव मंदिर में भादवी बीज से तेजा दशमी तक दस दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भजन संध्या। जम्मा-जागरण कर भव्य उत्सव मनाया गया।

सोमवार को भजन गायक शुभम राणा ने रामदेवजी के भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी। ग्राम में ट्रैक्टर-ट्रॉली से तेजाजी की अखंड ज्योत व बाबा रामदेव की झांकी के साथ चल समारोह धूमधाम से निकाला गया। झांकी मैं गोतम चोयल रामदेव जी, विकास सोलंकी हरजी, राधा काग डाली बाई के वैश मैं झांकी के पात्र बने थे। जिसमें महिलाएं व बालिकाएं गरबा नृत्य करते हुए चल रही थीं।

श्रद्धालुओं ने बाबा रामदेव मंदिर में कपड़े के घोड़े व ध्वजा बनाकर चढ़ाई गई। क्षत्रिय सिर्वी समाज द्वारा श्री आई माताजी मंदिर में एकत्रित होक घोड़ा चढ़ाए गए। बाबा रामदेव मंदिर में सकल पंच नवयुवक मण्डल द्वारा आरती कर प्रश्चात शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई।

तेजा दशमी पर ग्राम में भंडारे का आयोजन किया गया। मनावर, देदला, गुलाटी, सिंघाना, सात तलाई, दसवी आदि ग्रामों से श्रद्धालुजन दर्शन के लिए बड़ी तादाद में पहुंचे। सिंघाना रोड जाजमखेड़ी फाटे पर स्थित तेजाजी मंदिर में भी विशेष पूजन कर प्रसादी ग्रहण की गई।

तेजा दशमी पर ग्राम गुलाटी, कुराड़ाखाल कलवानी, निगरनी, मेहताखेड़ी, साततलाई, भरड़पुर, देदला आदि गांवों में भी उत्सवमनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अभा सिर्वी महासभा प्रांतीय अध्यक्ष कांतिलाल गेहलोत व थाना प्रभारी ईश्वरसिंह चौहान आदि का सम्मान शॉल-श्रीफल देकर व स बांधकर किया गया।

इस अवसर पर अभा सिर्वी महासभा के उपाध्यक्ष राधेश्याम मुकाती, भानालाल सोलंकी, पुजारी ओंकारलाल, कैलाश सोलंकी, नाथूलाल सोलंकी, रवि मुकाती, जगदीश सोलंकी, राकेश सोलंकी, अंकुश चोयल, सोहन सेप्टा आदि उपस्थित रहे। रामदेवजी मंदिर के पुजारी खेमाजी परिहार ने आभार माना। उक्त जानकारी अखिल भारतीय सिरवी महासभा के तहसील मीडिया प्रभारी सोहन काग ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!