
पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी “सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब” के पत्रकार सम्मान समारोह एवं संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए।
राहुल सेन मांडव
मो 9669141814
भोपाल न्यूज/भोपाल स्थित हिंदी मेल भवन में आज “सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब” द्वारा आयोजित “संवाद – हस्तियों से बात सेंट्रल प्रेस क्लब के साथ” एवं पत्रकारों के सम्मान समारोह में मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्री पटेल ने नर्मदा परिक्रमा के बारे में अपनी अनुभूतियों और संस्मरणों को उपस्थित पत्रकारों के साथ साझा किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा:
“जब मानवता संक्रमण काल से गुजरती है, तब विचार और अच्छे फैसले आते हैं। पत्रकारिता का समूह अगर संकट में है, तो इसका अर्थ है कि समाज में कुछ और बड़ा होने वाला है।”
मंत्री श्री पटेल ने आगे कहा कि पत्रकारिता समाज का दर्पण है और जब यह दर्पण किसी चुनौती का सामना करता है, तो वह समाज में होने वाले व्यापक परिवर्तनों का संकेत होता है। उन्होंने पत्रकारों को समाज के मार्गदर्शन में उनकी अहम भूमिका के लिए सराहा और इस अवसर पर उपस्थित पत्रकार मित्रों का सम्मान भी किया।
कार्यक्रम में सेंट्रल इंडिया प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहे।